आरोपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का तबादला रोका।
अयोध्या।
अयोध्या स्वास्थ्य विभाग गड़बड़ियों पर पर्दा डालने में माहिर है। लापरवाही पर जिस स्वास्थ्य कार्यकर्ता का तबादला करने का आदेश दिया था, उसे अब वापस ले लिया है। दरअसल मामला तारुन सीएचसी स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र नंसा बाजार से जुड़ा हुआ है। यहां प्रसूता के गर्भ में पल रहे बच्चे के मामले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता निशा दुबे पर लापरवाही का आरोप लगा था। पूरे मामले की गहन छानबीन करने के बाद उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश चौधरी ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी थी।
सीएमओ डॉ. संजय जैन ने पांच सितंबर को निर्गत किए गए पत्र में बताया था कि निशा दुबे पर लगा आरोप सही है इसलिए इनका स्थानांतरण अन्यत्र किया जाना है। 8 सितंबर को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पंचम कमलेश यादव ने निशा दुबे का स्थानांतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजनपुर सजहरा के लिए कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। अब सात दिन बाद दोबारा अधीक्षक की तरफ से निशा दुबे को पत्र जारी हुआ है कि उन्हें नंसा उप स्वास्थ्य केंद्र पर ही बने रहना है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंचम ने बताया कि सीएमओ की तरफ से 12 सितंबर को उन्हें नशा में ही रहने का आदेश जारी हुआ था, जिसके बाद मेरी तरफ से उन्हें पत्र जारी किया गया है।