आरोपी की ओर से अभी तक अदालत में नहीं पेश किया गया जमानत अर्जी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बहुचर्चित भदरसा गैंगरेप मामला, चल रहा ट्रायल, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट में पेश हुआ सपा नेता मोइद खान व उसका नौकर राजू खान,पीड़िता की उम्र को लेकर प्राथमिक विद्यालय भदरसा टाउन की प्रधानाध्यापिका सबीना खातून कोर्ट में हुई पेश, पीड़िता की उम्र को लेकर दिया बयान।
अगली सुनवाई 16 दिसंबर को, गैंगरेप की घटना में आरोपी राजू खान की ओर से अभी तक अदालत में नहीं पेश किया गया जमानत अर्जी।