आरपीएफ आईजी ने सुविधाओं की परखी जमीनी हकीकत।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में आगामी 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियो बुधवार को आरपीएफ के आईजी ए. एन. मिश्रा अयोध्या पहुँचे। यहां उन्होंने अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन औऱ दर्शन नगर स्टेशन का निरीक्षण किया।वही स्टेशन के आसपास क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए जमीनी हकीकत परखी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के साथ कोर्डिनेशन मीटिंग की। औऱ हम लोग हर स्तर पर समन्वय रेल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं। जिससे कि आने वाले श्रद्धालु जो होंगे उनकी हम अच्छी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था अच्छी तरह से कर सके। तीनों स्टेशनों पर जाकर हमने तैयारी का जायजा लिया।