ggg - आरजे शंकरा अस्पताल का पीएम ने किया उद्घाटन, फीता काटकर की प्रदर्शनी की शुरुआत।

आरजे शंकरा अस्पताल का पीएम ने किया उद्घाटन, फीता काटकर की प्रदर्शनी की शुरुआत।

वाराणसी - उत्तरप्रदेश

आरजे शंकरा अस्पताल का पीएम ने किया उद्घाटन, फीता काटकर की प्रदर्शनी की शुरुआत।

ggg - आरजे शंकरा अस्पताल का पीएम ने किया उद्घाटन, फीता काटकर की प्रदर्शनी की शुरुआत।

वाराणसी।
वाराणसी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के दूसरे प्रवास पर रविवार को वाराणसी पहुंच गए हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है। इसके बाद कांची के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती मुलाकात की। मंच पर उनसे संवाद भी करते दिखाई दिए। शंकराचार्य ने NDA का नया मतलब भी बताया। पीएम मोदी इस बार अपने संसदीय क्षेत्र को स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत 3344 करोड़ का दिवाली गिफ्ट देंगे। इन प्रोजेक्ट से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी आधुनिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
शंकराचार्य ने कहा कि अच्छा नेता मिलना भी बहुत मुश्किल काम है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश को एक बढ़िया नेता मिला है। हमें एक ऐसा नेता मिला है जो सबको जोड़ने वाला है। हमारा बहुत बड़ा प्रजातंत्र है। इसके लिए बहुत शानदार काम हो रहा है। हमारे देश में जो NDA सरकार चल रही है, जिसका अर्थ है नरेंद्र दमोदरदास का अनुशासन। यह सरकार सभी का ख्याल रख रही है।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ही नहीं महाकालेश्वर में भी इसी तरह का बहुत बड़ा काम हुआ है। इतने महत्वपूर्ण काम देश में हो रहा है। सभी की भलाई के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक काम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *