आयुष्मान शिविर का हुआ आयोजन।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में आयुष्मान योजना में पंजीकृत लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड आवेदन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान सूची में शामिल ग्राम पंचायत के लाभार्थियों द्वारा आयुष्मान शिविर में पहुंचकर अपना अपना ऑनलाइन आवेदन कराया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद द्वारा किया गया। आयुष्मान मित्र नवीन पांडे द्वारा शिविर के दौरान सूची में शामिल राशन कार्ड धारक गरीबों और उनके परिजनों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया गया।
आयुष्मान मित्र नवीन पांडे ने बताया कि शिविर के दौरान सूची में शामिल 55 लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। कई लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एप्लीकेशन लोड कराया गया जिसके वह स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इस दौरान पंचायत सहायक, रोजगार सेवक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।