अयोध्या नगर को स्मार्ट व सेफ सिटी बनाने के लिए कमिश्नर ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक। शहर के 10 चौराहों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम व कंट्रोल रूम की होगी स्थापना। विकसित किए जाएंगे शहर के 10 चौराहे। सिविल लाइन तिराहा, रिकाबगंज चौराहा, गुदरी बाजार चौराहा, टेढ़ी बाजार चौराहा, नया घाट चौराहा, नाका तिराहा,पुलिस लाइन चौराहा,देवकाली चौराहा उदया चौराहा व फतेह गंज चौराहा पर लगेंगे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम। ट्रैफिक लाइट के साथ सिटी सर्विलांस व लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के साथ कंट्रोल रूम की होगी स्थापना।
शहर के अन्य मुख्य चौराहों पर पोस्ट ऑफिस चौराहा,रायबरेली रोड चौराहा, रीड गंज चौराहा, हनुमान गुफा, हनुमान गढ़ी, तहसील तिराहा,रानोपाली मोड़, देवकाली रोड कट, साकेत डिग्री कॉलेज, अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड, नियावां चौराहा पर लगेगा सोलर बिलिंगकर। राज्य स्मार्ट सिटी योजना में स्मार्ट रोड उदया से बंधा तिराहा,स्मार्ट लेन हनुमानगढ़ी, शहीद पार्क, तुलसी उद्यान पार्क,राजद्वार पार्क, राजघाट पार्क, नया घाट चौराहा टेढ़ी बाजार चौराहा उदया चौराहा देवकाली चौराहा, सिविल लाइन तिराहा रिकाबगंज चौराहा गुजरी बाजार चौराहा, नाका तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, फतेहगंज चौराहा सआदतगंज हनुमानगढ़ी चौराहा, विद्या कुंड, विभीषण कुंड व सीता कुंड है शामिल।