आबकारी कार्यालय के पास बने शौचालय का आज तक नहीं खुला ताला।
अयोध्या।
अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर नाका स्थित जिला आबकारी कार्यालय से सट कर बने शौचालय का ताला आज तक नहीं खुल सका है। इतना ही नहीं शौचालय में ताला बंद होने से लोगों ने राहगीरों के लिए बनाए गए प्रतीक्षालय को ही मूत्रालय बना डाला है। स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिला आबकारी कार्यालय के चाहरदीवारी से सट कर सुलभ शौचालय का निर्माण एक वर्ष पूर्व हुआ था। इसे लोगों के लिए खोला जाना था लेकिन अभी तक बंद चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लापरवाही के कारण प्रतीक्षालय में ही लोगों ने गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लोगों को ठौर देने के लिए बनाए गए प्रतीक्षालय में ही गंदगी फैल गई है। आरोप है कि यहां रोज शाम पियक्कड़ों का भी जमावड़ा लग जाता है। निकट कई प्रमुख मार्केट होने के कारण आने जाने वाली महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता एम एन झा का कहना है कि जानकारी नहीं है, हो सकता है गंदगी के चलते आबकारी विभाग ने ताला बंद कराया हो। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी ने ताला बंद कराए जाने से इंकार किया।