आधारकार्ड को अपडेट कराके ही भरें आवेदनपत्र।
अयोध्या।
अयोध्या वित्तीय साल 2020-21 से छात्रों के आधार नंबर अनिवार्य कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र में छात्रों से भरे गए आधार नंबर के मिलान के बाद ही आवेदन पत्र अग्रसारित होगा। इस लिए जिनके आधार में कोई त्रुटि है तो उसे सही कराने के बाद ही आवेदन करे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आरवी सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्रवृति के पोर्टल को केंद्र सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म डिजिलॉकर को लिंक किया जा रहा है। सरकारी दस्तावेज/प्रमाण पत्र को जारी करने वाले जो विभाग या संस्थाएं डिजिलॉकर पर रजिस्टर्ड हैं, उनके द्वारा जारी सभी सरकारी दस्तावेज/प्रमाणपत्र जैसे विश्वविद्यालयों के परीक्षाफल सभी बोर्ड के प्रमाण-पत्रों आदि को ऑनलाइन सत्यापित कराया जाएगा।
छात्रवृत्ति के लिए छात्र के स्तर से रजिस्ट्रेशन के समय उसका व्यक्तिगत विवरण ऑटोमेटिक ले लिया जाएगा। इस वर्ष सभी छात्रों को आधार कार्ड में उसके सभी व्यक्तिगत विवरण में यदि कोई त्रुटि है या आधार कार्ड पर उसका फोटो पुराना लगा हुआ है तो उसे अपडेट कराते हुए नए फोटोग्राफ के साथ आधार कार्ड को जारी कराया जाना अनिवार्य है। ताकि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ पाने से वंचित न रह जाए। छात्रों के हाई-स्कूल अंक पत्र में दिए गए नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि के आधार पर आधार कार्ड बनवाया जाना आवश्यक है। आधार कार्ड बना है और उसमें त्रुटि है तो उसे हाईस्कूल अंक पत्र में दिए गए डाटा के आधार पर आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी है।