सोहावल अयोध्या।
- आज भारतीय जनता पार्टी से बीकापुर विधायिका शोभा सिंह चौहान द्वारा ग्रामसभा मोईयाकपूरपुर मे दो सड़कें, एक आंगनबाड़ी इण्टर लॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया गया एक लंबे अरसे के बाद यह कार्य देख वहां मौजूद लोग काफी खुश व प्रसन्न हो उठे।
- तथा मौजूद लोगों ने कहा हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम किसानों की आवाज थे आदरणीय स्व• मुन्ना सिंह चौहान जी दुखद आज वह हम सबके बीच नहीं हैं। लेकिन आज उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते आ रहे हैं भैया डॉक्टर साहब।
- उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि डॉ• अमित सिंह चौहान ने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। मैं अपने पिता स्वर्गीय श्री मुन्ना सिंह चौहान के सपने को साकार करने की कोशिश कर रहा हूं।
- उनके साथ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधान अशोक सिंह, धर्मवीर सिंह, आशुतोष मिश्र “अनुपम”, महंत रमेश दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।