आदमियों तक पहुंचा जानवरों का कीड़ा : डॉक्टर वीके गुप्ता

रुदौली - अयोध्या

IMG 20200305 WA0024 - आदमियों तक पहुंचा जानवरों का कीड़ा : डॉक्टर वीके गुप्ता✍नितेश सिंह रूदौली, अयोध्या

  • रूदौली तहसील सभागार में लायंस क्लब रूदौली द्वारा आयोजित (कोविड -19) कोरोना वायरस की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे बीमारी के लक्षण व उपचार की विस्तृत जानकारी डॉक्टर वीके गुप्ता वरिष्ठ फिजिशियन अयोध्या द्वारा जागरूक व्यक्तियों के दी गई।
  • गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि यह कोरोना वायरस नामक बीमारी जानवरों में पाई जाती थी लेकिन उल्टे सीधे खानपान जैसे- सांप व चमगादड़ का जूस पीने से यह बीमारी चीन और जापान में मनुष्यों में पाई गई है जो अपने पैर जमीन पर जोरों से पसार रही है जिसको लेकर कहीं पर सच्चाई तो कहीं पर अफवाहों का बाजार गर्म है।
  • फिरहाल बीमारी भले ही घातक हो इससे बचाव किया जा सकता है।
  • विदेश से आये व्यक्तियों से हाथ न मिलाएं गले न लगें उसमें लगभग 3 मीटर की दूरी बनाए रखें। बार बार साबुन से हाथ धोएं सार्वजनिक स्थानों पर घूमते समय मास्क का प्रयोग करें गले को सूखने न दें फ्रिज में रखी चॉकलेट आइसक्रीम कोल्डड्रिंक तथा पैक्ड फ्रूड का प्रयोग न करें।
  • नियमित तौर पर घर की साफ सफाई करें साथ ही डॉक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस नामक यह बीमारी विदेशों में पाई गई है विदेश से आने वाले हर व्यक्तियों से लगभग 14 दिन तक दूरी बना कर रखें क्योंकि यह बीमारी छुआछूत से भी फैल सकती है।
  • इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, क्षेत्राधिकारी रूदौली निपुण अग्रवाल, डॉक्टर पीयूष गुप्ता, डॉक्टर मदन बरनवाल, व कार्यक्रम के संयोजक लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर निहाल रजा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *