नरसिंह मंदिर के पुजारी की आत्महत्या मामले में तीन महीने बाद आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या स्वामित्व विवाद को लेकर मंदिर परिसर में बम धमाके से चर्चा में आए अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रायगंज स्थित नरसिंह मंदिर विवाद एक बार फिर से बाहर आ गया है। संदिग्ध हालत में लापता मंदिर के महंत की तलाश भले ही अभी पूरी न हो पाई हो, लेकिन फेसबुक पर लाइव होने के बाद मंदिर के पुजारी की 3 माह पूर्व आत्महत्या मामले में 8 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का नया केस दर्ज हुआ है। यह मामला मृतक के पिता ने दर्ज कराया है।
मृतक पुजारी के पिता मंगल प्रसाद पांडेय निवासी नेजाभार , थाना पयागपुर जनपद बहराइच का कहना है कि उनका बेटा रामशंकर दास उर्फ प्रेमसागर नरसिंह मंदिर में मुख्य पुजारी था।
पुलिस ने एक मई 2023 को सूचना दी कि रामशंकर दास (प्रेमसागर) ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने तत्काल पुलिस को बताया कि बेटे ने किरण सिंह और दधिबल तिवारी, देव रामदास , जय गोविन्द , महेन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पाण्डे, मालिक रघुनाथ देशिक , हरिओम, सूरज नागा के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में एक केस पंजीकृत कराया था।
जिसको लेकर किरण सिंह व उसके साथियों ने बेटे के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मारपीट का केस दर्ज कराया था और उसके बेटे रामशंकर (प्रेमसागर) को परेशान कर रहे थे। जिसके चलते पुत्र रामशंकर दास (प्रेमसागर) मानसिक रूप से परेशान चल रहा था इस बात की जानकारी उसने फोनकर अपनी मां को दी थी। विपक्षी उसको आत्महत्या करने के लिए प्रेरित और परेशान कर रहे थे। ऐसे में सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाय। शिकायत मिलने के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।