आतिशबाजी से रोकने पर महिला को पीटाः गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के नगर पंचायत कामाख्या धाम के वार्ड नंबर 5 में आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला के ऊपर हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के चीखने- चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच- बचाव किया। घायल महिला को इलाज के लिए परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बाबा बाजार थाना क्षेत्र के कामाख्या नगर पंचायत पूरे शुक्ल वार्ड नंबर 5 भरतपुर की निवासिनी राजवती पत्नी प्रदीप कुमार के दरवाजे पर गांव के राजित राम समेत अन्य लोगों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। राजवती ने मना किया कि दरवाजे पर आतिशबाजी ना को नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है। इतनी बात को लेकर उक्त लोग महिला के साथ गाली गलौज करने लगे जब राजवती ने इसका विरोध किया तो राजित राम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर महिला को जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी ने दौड़ कर बीच बचाव किया लेकिन तब तक राजवती बेहोश हो गई थी।
पुलिस चौकी प्रभारी कामाख्या धाम अक्षय कुमार पटेल ने बताया कि मारपीट की दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच करने के बाद जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।