पटरंगा पुलिस ने बुधवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित आठ माह से फरार एक अभियुक्त के मकान में नोटिस चस्पा करके मुनादी कराई है।
थानाध्य्क्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रूदौली कोतवाली के ग्राम भेलसर का साका उर्फ मोनू उर्फ सईद पुत्र मुकीम के विरुद्ध गो तस्करी के कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं।उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 48/19 धारा 3(1)उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप(निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।गोतष्कर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये हाई कोर्ट की शरण में गया था लेकिन उसको कोर्ट से भी राहत नही मिली।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोतष्कर साका ऊर्फ मोनू आठ माह से फरार चल रहा है उसको भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। उसके विरुद्ध पूर्व में एन बी डब्ल्यू के तहत भी वारण्ट निर्गत था।
बुधवार को थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ उसके घर पर पहले नोटिस चस्पा की बाद में गाँव में मुनादी कराई।थानाध्यक्ष ने बताया कि गोतष्कर यदि शीघ्र ही हाजिर नही होता तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।