download 1 1 - आठ माह में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने किए श्रीरामलला के दर्शन, 70 हजार भक्त पहुंच रहे हैं रोजाना। 

आठ माह में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने किए श्रीरामलला के दर्शन, 70 हजार भक्त पहुंच रहे हैं रोजाना। 

अयोध्या उत्तर प्रदेश

आठ माह में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, 70 हजार भक्त पहुंच रहे हैं रोजाना। 

download 1 - आठ माह में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने किए श्रीरामलला के दर्शन, 70 हजार भक्त पहुंच रहे हैं रोजाना। 

अयोध्या।

अयोध्या श्री राम नगरी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दो गुना हो गई है। अयोध्या में रोजाना 70 हजार से अधिक श्रद्धालु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। यहीं नहीं पिछले आठ माह में अयोध्या में ढाई करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इनमें वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख से ऊपर है। 22 जनवरी 2024 को राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा था। आलम यह था कि प्राण प्रतिष्ठा के चार महीने में ही अयोध्या डेढ़ करोड़ श्रद्धालु आए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामलला के दरबार में रोजाना 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे थे, लेकिन अप्रैल से इसकी संख्या में कमी आई है। अब रोजाना लगभग  70 से 90 हजार श्रद्धालु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि इस समय रोजाना 70 हजार से अधिक भक्त श्रीरामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। बताया कि पिछले आठ माह में भक्तों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। सुगम दर्शन के लिए तीन तरह के पास जारी किए जाते हैं। सुगम दर्शन पास, विशिष्ट पास के साथ आरती में शामिल होने के लिए भी पास बनाए जाते हैं। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी आरपी यादव का कहना है कि इस साल अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं का सही आंकड़ा तो जनवरी में प्राप्त होगा, लेकिन पिछले आठ माह में अयोध्या में ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद करीब तीन हजार विदेशी श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल, श्रीलंका सहित कई अन्य देशों के लोग शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ ही वीवीआईपी और वीआईपी दर्शन का आंकड़ा पांच लाख के ऊपर है। किसी एक स्थान पर इतने कम समय में वीआईपी दर्शन करने वालों का यह एक रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *