images 9 - आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद।

आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद।

images 9 - आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद।

अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर लोकसभा चुनाव में 17 कंपनी अर्धसैनिक बल और 15 हजार पुलिस कर्मियों और कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब साढ़े 18 लाख से अधिक मतदाताओं ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर खड़े आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। चुनाव को कुशलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए शहरी क्षेत्र में 94 और ग्रामीण क्षेत्र में 1037 मतदान केंद्रों सहित कुल 1131 मतदान केंद्रों पर कुल 1899 मतदेय स्थलों पर शनिवार को मतदान मी हुआ। जिसमें 143 मॉडल मतदान केंद्र रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 18 की पुलिस के साथ 15 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और 17 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही।

विधानसभा वार मतदाता :

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में 4 लाख 02 हजार 629, टांडा में 3 लाख 41 हजार 653, आलापुर में 3 लाख 50 हजार 899, जलालपुर में 4 लाख 15 हजार 443 व विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में 3 लाख 41 हजार 903 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। इन सभी मतदाताओं को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर बेहतर प्रबंध किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *