आटा लेने गई युवती से हुई छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज।
पटरंगा_अयोध्या।
पटरंगा थाना क्षेत्र में 1 गांव की एक युवती ने अपने गांव के एक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाया | परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण वह बयान हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है | पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार गांव के बाहर एक आटा चक्की का कारखाना है जिसकी देखरेख गांव के ही शिवकुमार (50) करते हैं आरोप है कि शुक्रवार को शाम उनकी बेटी चक्की पर आटा लेने गई थी | वहां मौजूद शिवकुमार ने उसके साथ अश्लील हरकत की आरोप है कि जानकारी होने पर जब उसकी पत्नी उससे पूछने गई तो वह मारपीट पर आमादा हो गया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।