images 53 - आजमगढ़ से अपहरण हुई नाबालिग सुल्तानपुर में मिली।

आजमगढ़ से अपहरण हुई नाबालिग सुल्तानपुर में मिली।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

आजमगढ़ से अपहरण हुई नाबालिग सुल्तानपुर में मिली।

images 53 - आजमगढ़ से अपहरण हुई नाबालिग सुल्तानपुर में मिली।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले में अपहरण का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। सुल्तानपुर पुलिस को आजमगंढ़ से अगवा हुई एक नाबालिक छात्रा मिली है। अगवा हुई छात्रा ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग निकली है। करीब पांच घंटे पैदल चलने के बाद वह सुल्तानपुर के सेमरी बाजार पहुंची।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने छात्रा को कोतवाली जयसिंहपुर पहुंचाया, जहां पुलिस ने आजमगढ़ की पुलिस से संपर्क कर उसके परिजन को बुलाकर छात्रा को सुपुर्द किया। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के डेबुआ डीह गांव की सोनम वर्मा (17) पुत्री रामदरश वर्मा कक्षा दस की छात्रा है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे वह किसी काम से अपने घर से अफेरेट बाजार जा रही थी।
इसी बीच रास्ते में स्कॉर्पियो सवार चार अज्ञात लोगों ने उसे जबरन वाहन में बैठा लिया। शोर करने पर छात्रा के मुंह पर बेहोशी का पाउडर डालकर बेहोश कर दिया। देर रात करीब 12  बजे के आस पास जब  उसको होश आया तो स्कॉर्पियो हाईवे पर किसी ढाबे पर खड़ी थी और अपहरणकर्ता चाय पी रहे थे। उनको चकमा देकर वह किसी तरह से भाग निकली। करीब 5 घंटे पैदल चलने के बाद अंबेडकरनगर से उसने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *