images 2 1 - आग से दलित का आवास खाक।

आग से दलित का आवास खाक।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

बीकापुर के जलालपुर भग्गू में आग से दलित का आवास खाक।

images 2 1 - आग से दलित का आवास खाक।

अयोध्या।

अज्ञात कारणों से दलित के आवासीय छप्पर में आग लगने से भग्गूजलालपुर के मजरे पूरे सधई तिवारी निवासी दलित राम अवध पुत्र जासू का आवासीय छप्पर खाक हो गया। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन को सूचना दी। और मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम एवं ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए गृहस्ती के कुछ सामान और पड़ोसी छप्पर में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।किन्तु घटना में पीड़ित दलित के गृहस्थी का काफी सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने पीड़ित की आर्थिक सहायता करते हुऐ घटना से  लेखपाल को अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल उमेश यादव ने बताया कि घटना में हुई नुकसानी की रिपोर्ट प्रशासन को भेजकर पीड़ित को अतिशीघ्र सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *