आग लगने से हजारों की संपत्ति जली, झुलसने से तीस बकरियों की मौत।

बीकापुर_अयोध्या
बीकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा असरेवा मजरे जानकी पांडे का पुरवा तेलियानी में अज्ञात कारणों से पशुओं के बाड़े में भीषण आग लग गई, जिसमें जिंदा 30 बकरियों की जलकर मौत हो गई।देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया, जिसमे पारस नाथ पुत्र राम प्रसाद का चार आवासीय छप्पर सहित भूसैले में रखा अनाज व कृष्णा पुत्र राम प्रसाद का भी तीन आवासीय छप्पर 2 बकरियो सहित सम्पूर्ण गृहस्थी जबकि शिवलाल पुत्र रोंघे विश्वनाथ पुत्र राम प्रसाद की सम्पूर्ण गृहस्थी व श्री नाथ पुत्र राम प्रसाद का एक छप्पर व संजय पाण्डेय पुत्र बासुदेव का एक छप्पर जिसमे रखी सीमेंट और पहनने वाले कपड़े में रखे कालोनी बनवाने के लिए निकाले गए 60 हजार रूपए जलकर राख हो गए। सूचना पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा पड़ोसियों के कई घर भी इसकी चपेट में आ जाता। इस घटना के बाद अग्नि पीड़ितों का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। लेखपाल अनंतराम यादव ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के कर्मियों की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।तहसील प्रशासन के निर्देशानुसार कोटेदार दूधनाथ द्वारा तत्काल राशन उपलब्ध कराया गया और ग्राम प्रधान सूर्यभान यादव द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया।