ireee - आग का कहर जारी, आठ घर जले।

आग का कहर जारी, आठ घर जले।

मिल्कीपुर-अयोध्या
आग का कहर जारी, आठ घर जले।
ireee - आग का कहर जारी, आठ घर जले।
मिल्कीपुर अयोध्या।

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील के ग्राम तिंदौली के बीराभारी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग से आठ परिवारों की गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई है। प्रशासनिक कार्य से क्षेत्र में निकले तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने सड़क के किनारे स्थित गांव के बीच से धुआं और आग का गुब्बार उठता देख स्वयं मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अग्निशमन कर्मियों को घटना की जानकारी देकर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर बुलाया और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

ग्राम सभा तिंदौली के बीराभारी गांव स्थित राजेश कुमार के घर के बगल छप्पर के बीच से रविवार को दोपहर में करीब 12:30 बजे के आसपास अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आठ परिवारों लक्ष्मी पाल, राजेश कुमार, जगजीवन, मिहीलाल, भानु, सत्य कुमार, राममिलन और दयाराम के घरों को तबाह कर दिया। घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद बाद आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल को अग्निकांड में तबाह हुए परिवारों के क्षति का आंकलन करते हुए रिपोर्ट तत्काल तहसील के दैवीय आपदा पटल पर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के कोटेदार को अग्नि पीड़ितों के लिए राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *