आगरा में बेकाबू जनरथ बस यमुना 🛣️ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, 29 यात्रियों की😱 दर्दनाक मौत

आगरा - उत्तर प्रदेश

 

img 20190708 wa00011107597749022912048 - आगरा में बेकाबू जनरथ बस यमुना 🛣️ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, 29 यात्रियों की😱 दर्दनाक मौत

आगरा उत्तरप्रदेश 

  • आगरा के थाना एताम्दपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सोमवार तड़के एक बड़े सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं. हादसा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के झरना नाले के पास हुई जब अवध डिपो की जनरथ बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में 44 लोग सवार थे।
  • img 20190708 wa00047863099862556287279 - आगरा में बेकाबू जनरथ बस यमुना 🛣️ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, 29 यात्रियों की😱 दर्दनाक मौतअभी तक 29 शवों को निकाल लिया गया है. हादसे की शिकार बस को नाले से निकाला जा चुका है और बचाव अभियान अब रोक दिया गया. हालांकि गोताखोर अब भी नाले में लोगों की तलाश में जुटे हैं. अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है.बता दें बस लखनऊ से गाजियाबाद जा रही थी. मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं।IMG 20190708 WA0015 - आगरा में बेकाबू जनरथ बस यमुना 🛣️ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, 29 यात्रियों की😱 दर्दनाक मौत
  • एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. इस हादसे में अभी तक 17 लोगों को निकाला गया है. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है. एसएसपी ने बताया कि हो सकता है ड्राइवर की आंख लगने की वजह से हादसा हुआ हो. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।IMG 20190708 WA0014 - आगरा में बेकाबू जनरथ बस यमुना 🛣️ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, 29 यात्रियों की😱 दर्दनाक मौत
  • घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *