आगजनी में 5 ग्रामीणों की गृहस्ती खाक,चार मवेशी झुलसे सहित एक वृद्धा झुलसी।


बीकापुर_अयोध्या
बीकापुर तहसील क्षेत्र के सराय खरगी गांव के दलित बस्ती में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से 5 लोगों का आवासीय छप्पर और घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से एक करीब 65 वर्षीय वृद्धा गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 4 मवेशी भी झुलस गए एक बाइक और 4 साइकिल भी आग की भेंट कर गई। बुधवार दोपहर अचानक लगी आग से गांव में हलचल मच गई। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन दोपहर में हवा तेज होने के चलते काफी दिक्कत हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर दस्ता बीकापुर की टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। हल्का लेखपाल रामफूल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी में हुए नुकसान की लिखा पढ़ी की गई।