आखिरकार हटाए गए सीएमओ डॉ. अजय राजा।
अयोध्या।
अयोध्या दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की नाराजगी का शिकार हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा आखिकार हटा दिए गए। बुधवार की देर शाम शासन की ओर से जारी तबादला सूची में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा को अयोध्या से हटाकर प्रयागराज में मंडलीय सर्विलांस अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता रहे डॉ. संजय जैन को अयोध्या का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।