आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पटरंगा थाना अंतर्गत जंगी पुरवा मजरे जखौली गांव में खेत में धान की रोपाई कर रही, एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है गुरुवार की दोपहर यहां तेज बारिश के दौरान थाना क्षेत्र के जंगीपुरवा मजरे जखौली गांव की सुगिया वर्मा पत्नी राम फेर वर्मा उम्र 62 वर्ष अपने खेत में धान कि रोपाई कर रही थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।