आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत।
हैदरगंज _अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर मजरे रामपुर प्रताप निवासी अखिलेश प्रसाद दुबे की (पुत्री) अंशिका उम्र लगभग 10 वर्ष खेत में गई थी, जहां पर आज करीब 9:40 के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत हो गई।
राजस्व निरीक्षक हैदरगंज योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के बाद परिवारजनों के द्वारा अंशिका को कूड़ेभार ले गया जाया गया, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने पर वहां डॉक्टरों ने अंशिका को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर एसडीएम बीकापुर विकास धर दुबे, एसओ हैदरगंज विवेक कुमार राय, लेखपाल अजीत कुमार वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। राजस्व निरीक्षक योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा।