आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत दूसरा युवक झुलसा।

बीकापुर_अयोध्या ।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा 26 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों एक ही गांव के निवासी बताए जाते हैं।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवकली माफी के नंदूपुर गांव में एएनएम सेंटर का निर्माण हो रहा है। जिसमें बहराइच जनपद के करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे हैं। शनिवार शाम करीब 3 बजे गरज चमक के साथ बरसात शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बहराइच जिले के पिपरी मोहन गांव निवासी मौजी लाल 20 वर्ष पुत्र रामनरेश तथा सुनील 26 वर्ष पुत्र अमेरिका प्रसाद गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने मौजी लाल को मृत घोषित कर दिया।