✍रियाज अंसारी, सतीश कुमार यादव
रुदौली/अयोध्या
- रूदौली तहसील के सभागार में कोटेदारों के साथ मीटिंग में ज़िला पूर्ति अधिकारी द्वारा कोटेदारों को बताया गया कि अब कोटेदार गल्ला वितरण के बाद ग्रामसभा के विद्युत बिल भी ग्रामीणों से जमा करने का कार्य करेंगे।इसके बदले उनको एक सौ ऱु0 से 10 हजार का बिल जमा करने पर इनको 17 रुपया व् 10 हज़ार से ऊपर का बिल जमा करने पर 25 पैसे प्रति सौ ऱु0 का लाभ मिलेगा।
- जिला पूर्ति अधिकारी सोमनाथ यादव ने बताया कोटेदारों को इपाश मशीन दी जा चुकी जिससे बिजली बिल तो निकलेगा ही उसी में आई स्केनर भी है। खाद एवं रसद विभाग के जिन उपभोक्ताओं को अंगूठा ना मिलान होने की वजह से गल्ला नहीं मिलता था अब आई स्कैनर के माध्यम से उनको गल्ला प्राप्त करने में आसानी होगी।
- इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रथम गौरव प्रकाश चौधरी, पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव, लालमन प्रसाद, भारत लाल पाण्डेय, ब्लॉक इंजिनियर पवन कुमार, अभिषेख कुमार तथा दिलदार खान, राजेश बंसल, मज़हर अल्ताफ, मुईद अहमद सहित विकास खंड रूदौली व् मवई के समस्त उचित दर विक्रेता मौजूद रहे।