आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया।

क्रिकेट-समाचार
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया।

IMG 20231017 231147 982 - आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया।

किक्रेट_समाचार।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 17/10/203 को खेले गए 15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका 38 रनों से हराया। यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश होने के कारण मैच को 43-43 ओवरों का कर दिया गया। नीदरलैंड्स की टीम में खिलाड़ी 43 ओवर में 245 रनों का लक्ष्य रखा। नीदरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड के 78 रन, आर्यन दत्त के 23 रन, वान डर मेर्व के 29 रनों कि वह बदौलत 245 रन तक पहुंचा। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए काशिगो रबाडा ने 2 विकेट ,लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट, यान्सनं 2 विकेट लिए।

20231017 231414 - आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की  पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन डेबिट मिलर  43 रन और केशव महाराज ने 40 रन और क्लासेन ने 28 रन बनाए, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम 207 रनों तक पहुंच सकी और 38 रनों से यह मैच हार गई।

नीदरलैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए वैन डेर मेर्वे 2 विकेट, लोगान वैन बीक 3 विकेट,बास डी लीडे 2 विकेट लिए।

इस तरह से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलट फिर हुआ। नीदरलैंड्स साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया।

इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने 15/10/2023 को खेले गए जबरदस्त मुकाबले में इंग्लैंड को  69 रनों से हराया था

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *