images 1 12 - आईजी और एसएसपी की हिदायत के बाद सट्टा कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार।

आईजी और एसएसपी की हिदायत के बाद सट्टा कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
आईजी और एसएसपी की हिदायत के बाद सट्टा कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार।

images 1 12 - आईजी और एसएसपी की हिदायत के बाद सट्टा कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार।

अयोध्या। 

अयोध्या जिले के शहर की गली-गली में आबाद सट्टे के कारोबार के मामले में आईजी और एसएसपी की कड़ी हिदायत के बाद पुलिस सटोरियों की तलाश में जुटी है। इसी मामले में एसओजी के दो सिपाहियों का तबादला डायल 112 में किया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान में कुल पांच को गिरफ्तार किया है। हलांकि इनमें से ज्यादातर सट्टे के गोरखधंधे के छोटे खिलाडी है और बरामदगी भी नाम मात्र हुई है। दूसरी तरह गोरखधंधे की बड़ी मछलियों ने ताजा कार्रवाई से बचने के लिए पैरवी शुरू कर दी है।

बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस की ओर से गुरु गोविन्द सिंह चौक चौराहा के पास सट्टा खेलवाये जाने और कई चौकी प्रभारियों की टीम की ओर से कुल पांच को गिरफ्तार कर इनके पास से सट्टा पर्ची, सादा पेज, पेन व फड़ से 3600 रुपए बरामद होने का दावा किया गया है। गिरफ्तार लोगों का नाम-पता शिव शंकर गुप्ता उर्फ छोटू निवासी मोदहा खोजनपुर,सोनू सिंह निवासी बास मंडी अंगूरीबाग,दिनेश सिंह निवासी गुलाबबाड़ी,गुलफाम निवासी दिलकुशा और सूरज निवासी गुड़िया रोड बालकरन हाता साहबगंज कोतवाली नगर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *