आंध्रप्रदेश के श्रद्धालु की ह्रदयाघात से मौत।
अयोध्या।
आंध्र प्रदेश के एक श्रद्धालु की रविवार को ह्रदयाघात से मौत हो गई। अयोध्या दर्शन के लिए 50 श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को पहुंचा था। दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालु टूरिस्ट बस से लौट रहे थे कि तभी बस में श्रद्धालु जर्नादन राव साथियों के साथ बात करते-करते बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।