untitled 18 copy4 - आंधी-बारिश से गुल हुई बिजली, फिल्मी रामलीला टली।

आंधी-बारिश से गुल हुई बिजली, फिल्मी रामलीला टली।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
आंधी-बारिश से गुल हुई बिजली, फिल्मी रामलीला टली। एसएसपी ने 400 लोगों को पंडाल से निकलवाया सुरक्षित।

untitled 18 copy4 - आंधी-बारिश से गुल हुई बिजली, फिल्मी रामलीला टली।

अयोध्या।

अयोध्या जिले में सोमवार देर शाम करीब 7 बजे के लगभग तेज हवा के बाद चली आंधी ने शहर में ब्लैक आऊट कर दिया। धूल भरी आंधी के चलते सड़कों पर गुबार छा गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। अयोध्या में फिल्मी रामलीला को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। रामकथा पार्क में रामलीला देखने पहुंचे करीब 400 लोगों को मौके पर पहुंचे एसएसपी राजकरन नय्यर ने पंडाल से सुरक्षित बाहर निकालवाकर घर भेजवाया। पूजा पंडाल भी प्रभावित हुए। दुर्गा पूजा के दौरान कटौती मुक्ति के आदेश को अंधड़ के थपेड़े सहने पड़े।

IMG 20231016 231127 474 - आंधी-बारिश से गुल हुई बिजली, फिल्मी रामलीला टली।

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को बारिश और तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया गया था। सोमवार को देर शाम अचानक तेज हवा चली फिर धूल भरा अंधड़ उठ गया। अचानक चले अंधड़ के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीन – टप्पर उड़ कर दूर जा गिरे।कई स्थानों पर पेड़ों के भी गिरने की सूचना है। 7:30 के लगभग हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हुई। शाम से कई पूजा पंडालों में शुरु हुआ दर्शन पूजन भी प्रभावित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *