आंदोलन के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के प्रबंधक समेत 5 कर्मचारी को किया गिरफ्तार
कालिका हवेली रेस्टोरेंट में वकीलों के साथ मारपीट के मामले में आंदोलन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 13 अगस्त को साथियों के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।
अयोध्या वकीलों के आंदोलन के बाद कैंट थाना पुलिस ने कालिका हवेली रेस्टोरेंट के प्रबंधक विजय प्रताप सिंह समेत पांच कर्मचारी को गिरफ्तार किया यह सभी सीसीटीवी फुटेज में वकीलों की पिटाई के आरोपी हैं।
जिले में फैजाबाद बार के वकीलों के आंदोलन का दिखा असर, कालिका हवेली रेस्टोरेंट के वकीलों से मार पीट में शामिल दो नामजद तीन अज्ञात समेत पांच आरोपियों को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार।वकीलों की पिटाई के आरोपी थे प्रबंधक व कर्मचारी.. 4 दिन पूर्व खाना खाने गए कालिका हवेली रेस्टोरेंट में वकीलों व कर्मचारियों से हुई थी मारपीट।थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 268/2022 धारा 147,149,307,392, 504,506, 427 भा0द0वि0 मे वांछित आरोपीगण 1.राजेन्द्र प्रसाद दुबे पुत्र रामबहादुर निवासी रैछ थाना मवई जनपद अयोध्या 2.चुन्नू सिंह उर्फ विजय प्रताप सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी तिलसवा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ तथा प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 03.सर्वेश कश्यप पुत्र निर्मल कश्यप निवासी सर्रापुरवा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 04.दीपक कश्यप पुत्र लालू कश्यप निवासी सर्रापुरवा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 05.विनय मिश्रा पुत्र रमापति मिश्रा निवासी धूरीपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर को आर0टी0ओ0 आफिस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग से गिरफ्तार करते हुए थाना कैण्ट पुलिस ने उल्लेखिनिय सफलता प्राप्त की ।