रिपोर्ट-विकास वीर यादव
रुदौली (अयोध्या)
- रुदौली ब्लाक प्रांगण से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को एस डी एम रुदौली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- इस मौके पर उपजिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह ने ईवीएम व वीवीपैट के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने की बात उपस्थिति आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों कर्मचारियों व अधिकारियों से कही।
- उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाये इसके लिए मतदाताओं को घर घर जाकर जागरूक करने की बात आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कही।
- वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा तहसील परिसर में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली भी बनाई जिसे देख उपजिलाधिकारी काफी प्रसन्न हुई और उन्होंने रंगोली बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया।
- उपजिलाधिकारी ने ब्लाक प्रांगड़ रुदौली से तहसील परिसर तक आयोजित जागरूकता रैली में महिलाओं के साथ साथ चली तथा रैली में चल रही महिलाओं की हौसला अफजाई भी की। रैली में चल रही महिलाओं को तहसील परिसर में जलपान भी कराया गया। रैली का समापन बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरनपुर रुदौली में हुआ।
- रैली में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में क्रमशः अनिता श्रीवास्तव प्रथम, मंजू मिश्रा द्वितीय व रिनकुन को तृतीय स्थान मिला सभी को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- इस मौके पर तहसीलदार रुदौली शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर प्रभारी सीडीपीओ सिद्धिधारी पांडेय, मुख्यसेविका रंजना श्रीवास्तव, पूनम,कृष्णा,नीलम,रीता श्रीवास्तव,
निधी सिंह, दुर्गेश दूबे, मिथलेश, अनीता सहित काफी संख्या में आँगनवाड़ी कार्यकत्रियां व अन्य महिलाये मौजूद रही।