असामाजिक तत्वों के खिलाफ की जाए पाबंदी की कार्रवाई
असामाजिक तत्वों के खिलाफ की जाए पाबंदी की कार्रवाई|
अयोध्या|
पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में परिक्षेत्र के जिला पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक कर अपराध और कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा की। डीआईजी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी एहतियाती इंतजाम पूरे कर लेने की हिदायत दी है। कहा कि चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों की शिनाख्त कर इनके खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने संगठित अपराध पर लगाम के लिए गिरोहबन्द अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति के जब्तीकरण, लंबित विशेष अपराधों में गिरफ्तारी व कार्रवाई, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई तथा रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से जुड़े मामलों में पीड़ित को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव भेजने तथा लंबित प्रस्तावों पर कार्रवाई के साथ अगवा-अपहरण के मामलों में बरामदगी, जब्तशुदा वाहनों का समय से निस्तारण व नीलामी, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पडेस्क पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण तथा जन सुनवाई कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का निर्देश दिया है।
डीआईजी ने डायल-112 के रिस्पान्स टाइम की भी समीक्षा की और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी अयोध्या मुनिराज, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह, पुलि
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216