अश्लील वीडियो व दुराचार मामले में दो लोग गिरफ्तार।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और दुराचार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर गांव के ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही संजीव कुमार ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुराचार किया। दूसरे युवक रवि ने उसका अश्लील वीडियो वायरल किया। पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात में ही पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी रवि कुमार और संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अश्लील वीडियो वायरल करने जान से मारने की धमकी देने तथा दुराचार करने की धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर मंगलवार को दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।