अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी,कारोबारियों में मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापामारी। तहसील क्षेत्र के बारासिन गोमती नदी तट के जंगल में अवैध दारू का कारोबार चल रहा है। शासन के फरमान पर पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के वरासिन में छापेमारी की। 20 कुंतल लहन और कई भट्ठियां नष्ट की गई।
बल्दीराय थाना प्रभारी आरबी सुमन ने बताया कि क्षेत्र के बारासिन गांव के गोमती तट के जंगलात में अवैध शराब कारोबारियों से करीब 20 कुंतल लहन व कच्ची शराब बरामद हुई जिसको मौके पर ही लहन, कच्ची शराब व भट्ठी को नष्ट कर दिया गया है उन्होनें कहा कि अवैध शराब कारोबारियों सख्त से निपटने के लिए तैयार हैं क्षेत्र में अवैध शराब बनाने एवं अवैध कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है किसी बख्शा नहीं जाएगा या कारोबार छोड़ दें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष, आरबी सुमन, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर, वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, देहली चौकी इंचार्ज हरिशचंद्र और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।