अवैध वसूली में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक निलंबित।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में अवैध वसूली और कार्य में लापरवाही पर कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुब बी को निलंबित कर दिया गया है। भूमि संरक्षण अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। तबादले पर आए वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुब बी विनय कुमार मिश्र सात फरवरी को उप कृषि निदेशक कार्यालय में आए थे लेकिन काम वह जिला कृषि अधिकारी के यहां कर रहे थे। जून के पहले सप्ताह में उन्हें उप निदेशक कार्यालय में समायोजित किया गया, साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि का कार्य सौंपा गया लेकिन यह कार्य वह नहीं कर रहे थे। कृषि यंत्रों के सत्यापन में अवैध वसूली की शिकायत सही पाई गई। शिकायत बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के शरपुर पारा गांव के हिमांशु ने की थी। इसके बाद अवैध वसूली और कार्य में लापरवाही के चलते उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उपनिदेशक कृषि संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर जांच जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को सौंपी गई है।