नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- मवई थाना के सैदपुर चैकी क्षेत्र अन्तर्गत सधई पुरवा मजरे सैदपुर में शनिवार को अवैध रूप से खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली समेत जेसीबी को पुलिस सीज कर दिया।
- जानकारी के अनुसार सैदपुर चैकी अंतर्गत पूरे सधई मजरे सैदपुर में शनि वार को खेत स्वामी पप्पू पुत्र सुंदर लाल अपने खेत में अवैध रूप से मिट्टी खनन करा रहा था। सैदपुर चैकी प्रभारी राजकिशोर अवस्थी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खनन विभाग अधिकारी जेपी द्विवेदी के साथ छापा मारी की तो वहां पर पाँच ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी खनन में लगी हुई थीं।
- मौके से चालक को हिरासत में लेकर जेसीबी व पाँच ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया है। मवई एसओ ने बताया कि मामले की रिपोर्टक उच्चाधिकारियों भेज दी गई है।