अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस द्वारा एक आरोपी युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने आरोपी का आर्म्स एक्ट मे चालान किया है।
सब इंस्पेक्टर जय किशोर अवस्थी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बृहस्पतिवार सुबह खजुराहट मिल्कीपुर मार्ग अवस्थीपुर मजरुद्दीइनपुर तिराहा गौशाला के पास आरोपी संदीप शर्मा पुत्र देवता प्रसाद निवासी कोछाबाजार बीकापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी का आर्म्स एक्ट में चालान करके न्यायालय भेजा गया है।