अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
कूरेभार_सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के कुरेभार थाना क्षेत्र में स्थानीय थाने की पुलिस ने सेमरी रोड से एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के पास से तीन किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया है।कूरेभार पुलिस ने चेकिंग के दौरान पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत रामगंज निवासी करमचंद बरनवाल 50 वर्ष (पुत्र) रघुनाथ प्रसाद को सेमरी रोड के पास से धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।
उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।