अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग और पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
बीकापुर_अयोध्या।
कोतवाली क्षेत्र के भावापुर गांव में मंगलवार को सरकारी तालाब की जमीन में अवैध मिट्टी खनन किए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। तहसील प्रशासन, बीकापुर कोतवाली पुलिस और खनन विभाग द्वारा छापेमारी की संयुक्त कार्रवाई करके अवैध खनन में लगी एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई और कोतवाली लाया गया है। सूचना मिलने के बाद जिला खनन अधिकारी डॉ दीपक कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही कराई गई। जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को बीकापुर कोतवाली परिसर में लाकर सीज कर दिया गया।
जिला खनन अधिकारी डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही की गई है। तालाब की भूमि से मिट्टी खोदकर बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। जेसीबी तथा ट्रैक्टर ट्राली पर जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस और खनन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र के खनन माफियाओं में हलचल मची हुई है।