अवैध कट पार करते समय एसयूवी की चपेट में आया युवक, मौत

सोहावल - अयोध्या

PicsArt 05 28 10.18.19 - अवैध कट पार करते समय एसयूवी की चपेट में आया युवक, मौत

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या।

  • रौनाही थाना क्षेत्र में बरेसर गांव के पास फोरलेन पर बने अवैध कट को पार करते वक्त बाइक सवार एक युवक को एसयूवी ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं युवक को टक्कर मारने वाली एसयूवी में सवार लोग वाहन समेत मौके से भाग गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
  • रामनगर धौराहरा ग्राम पंचायत के मजरे धौराहरा निवासी शनि सिंह (20) पुत्र बेचू सिंह सोमवार सुबह फोरलेन पर बरेसर गांव स्थित फीलिंग स्टेशन पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर लौट रहा था। पेट्रोल पंप के सामने बने अवैध कट से निकलते समय अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार एसयूवी ने शनि को टक्कर मार दी। हादसे में शनि गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शनि को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सत्तीचौरा चौकी प्रभारी रामनरेश वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद चालक एसयूवी लेकर भाग गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।
  • जानलेवा साबित हो रहे अवैध कट
  • अयोघ्या-लखनऊ फोरलेन पर जगह-जगह बने अवैध कट आए दिन हादसे का सबब बनते हैं। रौनाही में बरेसर गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने बने इस अवैध कट को पार करते समय बीते दिनों सारंगापुर निवासी नंदकिशोर सिंह, बिसौली निवासी अतुल गोस्वामी, भदरसा के कानून सीवार निवासी शिवराम रावत, गोंडा निवासी रामदयाल यादव आदि जान गंवा चुके हैं, साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। प्रशासन की हिदायत व लोगों की शिकायत के बाद भी एनएचएआई के जिम्मेदार इस अवैध कट को बंद नहीं करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *