अवैध आरा मशीनों पर बड़ी कार्रवाई, मिल्कीपुर में पुलिस-वन विभाग ने 4 मशीनें की सीज।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। जिले के थाना कोतवाली इनायत नगर के अंतर्गत बारून बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार अवैध आरा मशीनों को सीज कर दिया।
वन विभाग के अनुसार, खजूरी मिर्जापुर के दिलशाद, मेहदौना के अरशद और बारून बाजार के राजेंद्र यादव द्वारा अवैध रूप से आरा मशीनें संचालित की जा रही थीं। इन मशीनों के बारे में विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने चारों आरा मशीन संचालकों के खिलाफ थाना इनायत नगर में मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
लोगों में चर्चा है कि जो मशीनें लंबे समय से चल रही थीं, उन पर चुनाव के समय ही कार्रवाई क्यों की गई। क्या इससे पहले पुलिस और संबंधित विभाग पुलिस की जानकारी नहीं थी।