2400 students were absent in the graduation semester examination of AVV - अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 2400 छात्र रहे अनुपस्थित।

अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 2400 छात्र रहे अनुपस्थित।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 2400 छात्र रहे अनुपस्थित।

2400 students were absent in the graduation semester examination of AVV - अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 2400 छात्र रहे अनुपस्थित।

अयोध्या।

अयोध्या अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शीतकालीन अवकाश के बाद गुरूवार से शुरू हुई। विश्वविद्यालय की तीन पालियों में कुल 90589 परीक्षार्थियों में से 2400 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 30896, द्वितीय पाली में 22155, तृतीय पाली में 37538 के सापे़क्ष क्रमशः 1182, 583 व 635 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकॉम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश के बाद आज परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शुरू हुई। जिसमें 90589 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2400 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 29156 छात्र व 61433 छात्राओं के सापेक्ष 1000 छात्र एवं 1400 छात्राएं अनुपस्थित रही। विश्वविद्यालय की परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की संचालन पर निगाह रखी गई। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमानुसार 08 जनवरी से एमएम, एमएससी व एमकॉम विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में विभिन्न केन्द्रों पर शुरू होगी। इस परीक्षा में 101429 परीक्षार्थियों में 32379 छात्र 69150 छात्राएं शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *