▪सुरेन्द्र सिंह▪
वजीरगंज गोंडा
==========गोण्डा -अयोध्या हाईवे पर कस्बे के पास दयानंद आर्य वैदिक इंटर कालेज के सामने अयोध्या से गोण्डा जा रही ट्रक को अयोध्या की ओरूजा रहे कंटेनर में रविवार सुबह आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिडंत में ट्रक चालक धर्मराज यादव पुत्र केशवराम यादव, सुंदरलाल पुरवा थाना बल्दीराय सुल्तानपुर का दोनों पैर टूट गया।
सूचना पर पहुंचे एसआई जीतेन्द्र कुमार वर्मा ने जेसीबी की मदद से घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोंडा के लिए रिफर कर दिया है।
कंटेनर और ट्रक पुलिस के कब्जे में है। वहीं कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है।
