अयोध्या हाइवे पर दो सगे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत।
सुल्तानपुर।
अयोध्या प्रयागराज हाइवे के सुलतानपुर बाईपास पर लालमणि हास्पिटल लोहरामऊ के निकट मंगलवार की देर रात बाइक सवार सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया । जिसमे एक की मौत हो गयी तथा दूसरा लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी । जिसके बाद दोनों भाई दूर सड़क पर जा गिरे और उनका सिर फट गया । भीषण सड़क हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गयी है। आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर घायल दूसरे भाई को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में ले गये जहां से उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोतवाली देहात थाने के सोनबरसा लाला का पुरवा गांव निवासी सगे भाई पिंटू (32) और रमेश (26) पुत्र रामधनी मंगलवार की देर रात मजदूरी कर लोहरामऊ स्थित किसी गोदाम से वापस बाइक से घर लौट रहे थे । दोनो अयोध्या हाइवे के लालमणि हास्पिटल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आई ट्रक ने दोनो को रौंदकर भाग निकली । जिसमे पिंटू की मौके पर हीं मौत हो गयी है, जबकि रमेश गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल मे भर्ती है। हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है । घटना स्थल कोतवाली नगर के लालमणि हॉस्पिटल के पास है। जहां कोतवाली नगर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।