#image_title
अयोध्या से गुरुवार 6 अप्रैल को 84 कोसी परिक्रमा विश्व हिन्दू परिषद के अपरोक्ष सहयोग से गुरुवार को हनुमान मंडल के बैनर तले तथा साधु संतो के मार्गदर्शन में निकलेगी। अयोध्या धाम से परिक्रमा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परिक्रमा मे शामिल होने के लिए परिक्रमार्थी पहुंचने लगे हैं। विहिप कैम्प कार्यालय कारसेवकपुरम मे उनके ठहरने आदि की व्यवस्था की गयी है। अब तक 400 परिक्रमार्थियों ने पंजीकरण कराए हैं। परिक्रमा कारसेवक पुरम से दोपहर 2 बजे के आस पास निकलकर पवित्र सरयू पूजन के पश्चात विधिवत अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी। विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि अवध धाम चौरासी कोसी परिक्रमा हनुमान मंडल के बैनर तले गुरुवार को कारसेवक पुरम् से परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के संयोजन मे मखभूमि(मखौड़ा)के लिए प्रस्थान करेगी जहां से शुक्रवार 7 अप्रेल को प्रातः परिक्रमार्थी विधवत परिक्रमा प्रारंभ करेगे। देश के कई प्रांतो से साधू संत भक्त पंहुच चुके हैं।जिनके निवास भोजन तथा पंजीकरण कर परिचय पत्र देने की व्यवस्था कारसेवकपुरम में की गयी है। गुरुवार को अपराह्न मखौड़ा के लिए प्रस्थान करने वाली परिक्रमा को कारसेवक पुरम से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय केसरिया ध्वज दिखाकर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान विहिप के वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम नारायण सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे। 84 कोसी परिक्रमा के लिए टाटा 407 वाहन पर रथ का स्वरूप तैयार किया गया है। जो श्रद्धालुओं के पीछे पीछे चलेगा। रात्रि विश्राम स्थलों पर इस पर भगवान के विग्रह की आरती तथा राम मंदिर निर्माण की झलकियां तथा रामायण सीरियल की प्रस्तुति प्रोजेक्टर के माध्यम से होगी।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More