अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, पश्चिम बंगाल से आए थे।
कूरेभार सुल्तानपुर।
अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को अयोध्या से दर्शनकर लौट रहे दर्शनार्थियों की कार में आगे और पीछे से टक्कर हो गई। कार पर सवार पांच वर्षीय मासूम समेत दो श्रद्धालु घायल हो गए।
घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के चतुरपुर के पास हुई, जहां कलकत्ता हावड़ा से आए, 6 श्रद्धालुओं की कार में सवार 5 वर्षीय अनंत सिंह और उनके 65 वर्षीय दादा वीर बहादुर सिंह घायल हो गए। कार में दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे सवार थे। दुर्घटना तब हुई जब आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे श्रद्धालुओं की कार उससे टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बोलेरो ने भी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे के अनुसार, घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।