whatsapp image 2022 08 01 at 103410 am 1659344660 - अयोध्या :सावन मेले में महिला की मौत, युवक घायल

अयोध्या :सावन मेले में महिला की मौत, युवक घायल

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या :सावन मेले में महिला की मौत, युवक घायल

whatsapp image 2022 08 01 at 103410 am 1659344660 - अयोध्या :सावन मेले में महिला की मौत, युवक घायल

अयोध्या के बालू घाट सोमवार को सुबह अज्ञात वाहन ने अज्ञात महिला का रौंद दियाlइस घटना में 24 साल की महिला की मौत हो गईl जबकि अहल्या बाई घाट के सामने राम की पैड़ी के प्लेटफार्म से गिरकर 30 साल का राम स्वारथ गंभीर रूप से घायल हो गयाl।
पुलिस के अनुसार महिला को अस्पताल ने चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया हैl शव का पंचनामा करने पीएम के लिए भेज दिया गया हैl घटना के बाद बाई पास पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की सतर्कता और बढ़ा दी गई हैl महिला श्रद्धालु सावन मेले में मणि पर्वत झूला मेला देखने आई हुई थीl
दूसरी घटना में बीती रात 12 बज कर 30 मिनट के आसपास नागेश्वर नाथ की ओर से नया घाट जा रहा युवक मजबूत बैरी केटिंग के अभाव में राम की पैड़ी के प्लेटफार्म से बाइक सहित सीढ़ियों पर जा गिराl इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई हैl
बीती रात ही गो सेवक रीतेश दास ने उसे श्रीराम अस्पताल व दशरथ मेडिकल कालेज में इलाज करायाlइसके बाद भी स्थिति में सुधार न होने पर युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गयाl आधार कार्ड के जरिए युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर उन्हें बुलाया गयाl
युवक राम स्वारथ उम्र 30 वर्ष निवासी गांव राजे पुर,फैजाबाद का रहने वाला था। महिला की कुछ माह पहले ही शादी हुई थीl वह बिहार की शिवहर की रहने वाली थीl पुलिस के अनुसार रोड पार करते समय हादसा हुआl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *