अयोध्या के शहर में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ।
अयोध्या।
अयोध्या शहर के रिकाबगंज इलाके में 27/28 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने एक दवा की दुकान में हाथ साफ कर दिया। रिकाबगंज चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी व शहर का पॉश इलाके में चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगा दिया है। वही एक और चोरी रात में ही शक्ति बिहार कोलोनी से पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी की घर के बाहर खड़ी कार को चोरों ने पार कर दिया। बलदेव प्लाजा स्थित थोक आयुर्वेदिक दवा की दुकान मालिक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वह रोज की तरह रात करीब 10.30 बजे लगभग दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह दुकान खोलने आए तो शटर का एक ताला टूटा हुआ था। दुकान के कैश काउंटर के लॉक को गैस कटर से काट दिया। लगभग 40 से 50 हजार नकद गल्ले में था। जो चोर ले गए। दुकान में दवाओं की गिनती करवा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।
दूसरी घटना में शक्ति नगर कालोनी निवासी पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत यादवेंद्र सिंह की घर के सामने खड़ी कार चोरी हो गई। चोरी करने वाले युवक की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।